
एडवोकेट गंभीर सिंह चाौहान
चकराता के अंतर्गत त्यूणी के सिलावडा के पास कार अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्ची समेत दो लोग घायल हैं।
आज सुबह त्यूणी के सिलावडा के पास बहुत ही दुखदाई मोटर मार्ग दुर्घटना हुई है उक्त दुर्घटना से मन बहुत दुखी एव विचलित है आज सुबह मित्र जितेंद्र सेमवाल निवासी महेन्द्रथ की काल आई कि अपनी धर्मपत्नी सुजाता जोशी सेमवाल जी का प्रेगनेंसी चेकअप करवाने हेतु विकासनगर एव देहरादून आना है, इसलिए मुझे थाने से जाने हेतु परमिशन चाहिए तो मेने त्यूणी थाने में बात की और बात करने के बाद इन्होंने ट्यूनी अस्पताल से अपना रेफर बना कर ट्यूनी से अपने कार से विकास नगर के लिए चल दिये ।
मुझे क्या पता था कि ये आखिरी वार्ता लाप है और वार्तालाप के बाद का समय इतना दुखदाई होगा। उक्त कार में जितेंद्र सेमवाल जी के साथ उनके ससुर जी श्याम लाल जोशी निवासी मुंधोल भी आज कार्यालय खुलने पर अपने ड्यूटी हेतु विकास नगर तहसील के लिए आये। फोन में बातचीत के बाद लगभग आधे घंटे के बाद पता चला कि रस्ते मे कार अनियंत्रित हो कर रोड के बाहर खाई में गिर गई। और कार दुर्घटना ग्रसित हो गई, जिसमें श्याम लाल जोशी जी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । और जितेंद्र सेमवाल, सुजाता जोशी सेमवाल, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल थे। उनको प्राथमिक उपचार हेतु त्यूणी अस्पताल ले जाया गया जिनको वहाँ से देहरादून उपचार हेतु रेफर कर दिया।
त्यूणी से देहरादून एम्बुलेंस से लाते हुए रस्ते में ही श्रीमती सुजाता सेमवाल की भी मृत्यु हो गई क्योंकि वो काफी गंभीर हो चुकी थी लेकिन यदि त्यूणी या चकराता या कालसी या विकासनगर आदि हमारे क्षेत्र में अच्छे उपचार हेतु अस्पताल होते तो इस प्रकार के गंभीर घायलों को बचाया जा सकता है। पूर्व से वर्तमान तक क्षेत्र में ऐसी कही घटनाएं होगी जिसमें स्वास्थ्य की दम तोड़ती व्यवस्था जिमेदार है । उक्त दिल दहलाने वाली घटनाओं से हमे सड़क किनारे सुरक्षा पैराफिट एव स्वास्थ्य उपचार की अच्छी सेवाओ हेतु जागरूक होकर खुद पैरवी करनी चाहिए। क्योंकि हमारे पक्ष विपक्ष के नेताओ को तो शर्म एव दुख नही हैए आवाज नही उठाएंगे तो हमे अपनो को इसी प्रकार गंवाना होगा । ईश्वर से दुआ है कि उक्त घटना में मृतकों के आत्मा को शांति दे एव परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें ।












