
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली बाजार में लगातार लग रहे जाम से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कसरत करनी शुरू कर दी है। इसके तहत एक नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
यहां तहसील कार्यालय में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ एक संयुक्त बैठक कर थराली बाजार क्षेत्र में लगने वाले लंबे.लंबे जाम से निजात पाने के उपायों पर चर्चा की। बैठक में तैय किया गया कि थराली लुवर बाजार में जाम को कम से कम करने के लिए यहां पर खड़े होने वाले सवारी वाहनों के साथ ही, लंबे समय तक बाजार क्षेत्र में खड़े रहने वाले प्राईवेट वाहनों को बाजार क्षेत्र से 500 मीटर दूर उचित स्थानों पर खड़ी करने पर आम सहमति बनने के साथ ही, लागू नियम की अवेहलना करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने पर भी सहमति बनी। बैठक में सवारी वाहनों, प्राईवेट वाहनों एवं दुपहिया वाहनों को खड़े करने के लिए स्थानों के चिन्हीकरण किया गया। इसके अलावा तैय किया गया कि नगर पंचायत थराली द्वारा तैयार किए जा रहे तीनों टैक्सी स्टेड़ो का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर उनमें वाहनों को खड़ा करवाने की कार्रवाई तेज करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह, थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम बुटोला, कमलेश देवराड़ी, राजेंद्र गुसाईं, प्रेम देवराड़ी, जगदीश पंत सहित तमाम लोगों ने विचार व्यक्त किए।