पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती के चलते दून में ये 2018 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। बुधवार को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 69.25 रुपए प्रति लीटर रही। जबकि डीजल
62. 45 रुपए की दर पर बिका। कच्चे तेल के दाम घटने के कारण पेट्रोल, डीजल के भाव लगातार घट रहे हैं। दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरो में भी पेट्रोल साल 2018 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि पिछले साल 83 रुपए पार जा चुके पेट्रोल के दाम में गिरावट से आम जनता को काफी राहत मिली है। उस वक्त पेट्रोल 83.30 और डीजल 72 रुपए पार कर गया था। अब तक पेट्रोल के भाव में 14 रूपये और डीजल में 10 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है, हर राज्य में पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग टैक्स है इस कारण हर राज्य में इसके दाम अलग-अलग हैं।
भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल आयात करता है। ऐसे में अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे भावों का उस पर बड़ा असर होता है। भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन तय होते हैं।