देहरादून: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवम समाज सेवी लक्ष्मी अग्रवाल ने राजधानी सहित अनेक क्षेत्रांे में किट्टी और कमेटियों के नाम पर हो रही ठगी से आम जनता के साथ धोखे पर अंकुश लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
इस मांग को लेकर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के बैनरतले जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि देहरादून व अन्य शहरों में कमेटियों व अन्य रूपों में करोड़ों रुपयों का गैरकानूनी धंधा चल रहा है।
इसमें सरकार को जीएसटी व इनकम टेक्स में प्रतिमाह लाखों रुपये की चपत लग रही है और आम जनता को ठगी का सामाना करना पड़ रहा है। जनता बर्बाद हो रही है और ठग फल फूल रहे हैं।
लोगो की कड़ी मेहनत की कमाई कमेटी संचालक लूट रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले को गम्भीरता से लेकर इन ऐजंसियों व कमेटी संचालकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए इसके अलावा इन मामलों के लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा अन्य जिम्मेदार विभागों को निर्देशित किया जाए तथा ऐसे मामलों की जांच हेतु एक जांच कमेटी गठित की जाए ताकि आम जनता इन ठगों से सावधान रहे।
ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी अग्रवाल, दीपा चैहान, तजेंद्र कौर, देविका रानी, बबली, देवेंद्र कौर, नीलम, मधु थापा, मोहित, सुनील अय्यूब आदि लोग मौजूद रहे।











