84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं। देहरादून के वार्ड नबंर 77 माजरा में 30 साल बाद भाजपा के प्रत्याशी की जीत हुई है । कांग्रेस इस सीट पर गायब ही हो गई, मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आफताब आलम की जीत के बाद समर्थकों में उत्साह बना हुआ है। अभी तक प्रदेश में मेयर और चेयरमैन के पद पर 22 सीट और वार्ड मैंबर के पद पर 238 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है। कुल 84 (मेयर- चेयरमैन) सीट में 13 सीट भाजपा और पांच सीट निर्दलीय ने जीत ली है। वहीं, चार सीट कांग्रेस ने कब्जाई। दूसरी ओर, वार्ड-सदस्य सीट में निर्दलयी का दबदबा है। इनकी कुल 1064 सीट में से 154 सीटों पर निर्दलीय, 55 सीटों पर भाजपा और 29 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हुए हैं।