इसी महीने फरवरी में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर उतरेगी। 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारी के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम पांच फरवरी को दून पहुंचेगी जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के यहां पहुंचने से पहले ठहरने से लेकर अन्य तमाम इंतजाम करेगी।
देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम ने अपना होम ग्राउंड बनाया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दस फरवरी को दून पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अभी अफगानिस्तान टीम बंगलुरू की नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी में कोचिंग कैंप में तैयारी कर रही है।
ये है शेड्यूल –
पहला टी-20 मैच 21 फरवरी को खेला जायेगा जबकि दूसरा टी-20 मैच 23 फरवरी और तीसरा टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जायेगा।
एक दिवशीय सीरीज का आगाज 28 फरवरी से होगा , दूसरा मैच 2 मार्च, तीसरा मैच 5 मार्च, चौथा मैच 8 मार्च और पांचवा मैच 10 मार्च को खेला जायेगा। इसके अलावा एकमात्र टेस्ट मैच 15 मार्च से 19 मार्च तक खेला जायेगा।