देहरादून: कालसी ब्लॉक के साहिया दादू नो मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बाइन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ग्रामीणों ने खुद दोनों छात्रों के शव खाई से बाहर निकाले। दो छात्रों की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि गडैता निवासी विक्रम (16) पुत्र खीमा व जयदीप (14) पुत्र दींगा दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों पिछले कुछ दिन से मलेथा में रिश्तेदारी में माघ मरोज पर्व मनाने जा रखे थे।