देहरादून में परिवहन विभाग ने गुरुवार से स्कूल वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को विभाग के तीन प्रवर्तन दलों ने आईएसबीटी, रिस्पना, जोगीवाला, घंटाघर, डालनवाला समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल वाहनों को रोककर चेकिंग की।
अभियान में 45 वाहनों के चालान किए गए। जबकि 17 वाहन सीज किए गए। एआरटीओ अरविंद पाडेय ने बताया कि कुछ ऑटो और रिक्शा भी स्कूली बच्चों को ढोते मिले। इसमें कुछ ऑटो ओवरलोड थे।
एक ऑटो में 12 बच्चे तक बैठे मिले। ओवरलोडिंग करने वाले सभी वाहनों को सीज किया गया। स्कूल बस और वैन में भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। बताया कि ओवरलोड वाहनों से प्रति छात्र एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। बताया कि अभियान एक सप्ताह तक जारी रहेगा। स्कूली वाहन मानकों को पूरा नहीं करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।











