देहरादून। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जबकि पांच के विभागों में फेरबदल किया गया है।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार वाहय सहायतित परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन से वाहय सहायतित परियोजनाएं वापस ली गई हैं। सचिव शैलेश बगोली से परियोजना निदेश वाहय सहायतित परियोजना का प्रभाव वापस लिया गया है। प्रभारी सचिव एमए मुरुग्वेशन को निदेशक वाहय सहायतित परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव वैकल्पिक उर्जा तथा उर्जा का प्रभार वापस लिया गया है, जबकि उन्हें अपर सचिव शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अंशुल सिंह डिप्टी कलेक्टर पौड़ी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पर स्थानांतरित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को हरिद्वार से नैनीताल स्थानांतरित किया गया है। सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे तुरंत कार्यमुक्त हों और नए प्रभार को तुरंत संभालें।












