फोटो- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलमथ
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नैनीताल हाई कोर्ट के म्ुाुख्य न्यायाधीश 12 नवबंर को औली पहुंच रहे हैं।
उत्तराख्ंाड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलमथ अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को गोपेश्वर से चलकर औली पंहुचेंगे। यहाॅ आईटीबीपी में रात्रि प्रवास करने के उपरांत अगले दिन औली की वादियों का दीदार कर दोपहर करीब 12बजे बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश बदरीनाथ धाम तथा देश के अंतिम गाॅव माणा के भ्रमण उपरंात श्री बदरीनाथ मंदिर मंे सांय कालीन आरती दर्शन व पूजन में सम्मलित होंगे।
अगले दिन वे बदरीनाथ से कर्णप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।










