फोटो- हेलंग वैराज साइट पर प्रदर्शन करते सुरक्षाकर्मी व जनप्रतिनिधि ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एचसीसी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने वेतने ना मिलने पर तालाबंदी की। शीध्र बेतने भुगतान की मांग की।
टीएचडीसी की निर्माणदायी कंपनी एचसीसी मे कार्यरत सेक्यूरटी गार्डो को पिछले 9 महीने से वेतन नही मिलने के कारण गुस्साए कर्मियांे ने कंपनी के गेट पर ताला ठोक दिया है। स्थानीय जनप्रतिनधियों ने भी इनके समर्थन मे मुख्य गेट पर आकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के वैराज व पावर हाउस साइट पर 33 सेक्यूरटी गार्ड व दो सुपरवाइजर तैनात है। लेकिन इन्हें फरवरी महीने से वेतन तक नही मिला। और ना ही इनका पीएफ जमा किया जा रहा है। इससे गुस्साएं कर्मियांे ने वैराज साइट व पावर हाउस साइट के मुख्य गेटो पर ताला जड दिया है। वैराज साइट के हेलगं गेट पर इनके समर्थन मे क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, विधायक प्रतिनिधि गुडडु लाल, व राहुल कुमार सहित अनेक प्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर शीध्र वेतने भुगतान की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल के अनुसार उन्होने कंपनी के जीएम से वार्ता की है जिन्होने शीध्र ही वेतन भ्रुगतान का आश्वासन दिया है।