रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस द्वारा एक युवक को पशुओं के साथ अमानवीय कृत्य व ग्रामीण महिला को जाने से मारने की धमकी देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
थाना अगस्त्यमुनि में गुड्डी देवी पत्नी स्व0 श्री बुद्धि राम भट्ट निवासी ग्राम कण्डारा, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया कि होली यानि दिनांक 21.03.2019 की रात्रि को उनके ही गांव के एक व्यक्ति अमरदीप भट्ट द्वारा उसके दरवाजे को जोर-जोर से पीटा गया व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
दरवाजा न खोलने पर उस व्यक्ति द्वारा उनकी गौशाला का दरवाजा तोड़कर गौशाला में बंधी गाय व भैंस के नाजुक अंगों को जख्मी कर भाग गया। इस सूचना के आधार पर थाना अगस्त्यमुनि पर मु0अ0सं0 16/2019 धारा 457 भादवि (रात्रि गृह भेदन) 427 भादवि (सम्पत्ति को हानि पहुंचाना) 429 भादवि (जीव जन्तु का वध करने या विकलांग करने सम्बन्धी हानि) 504 भादवि (लोकशान्ति भंग कराने को प्रकोपित करने के आशय से साशय अपमान) 506 भादवि (जान से मारने की धमकी) का अभियोग पंजीकृत विवेचना जारी रखी गई।
घायल पशुओं के इलाज हेतु पशु चिकित्सक को दिखाया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त को कण्डारा गांव से नीचे मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण-
अमरदीप भट्ट पुत्र श्री परमानंद भट्ट निवासी ग्राम कण्डारा, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण-
म0 उपनिरीक्षक संयोगिता रावत
उपनिरीक्षक योगेश कुमार
मुख्य आरक्षी चालक राम लाल
आरक्षी मनीष कुमार