अल्मोड़ा। जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ एवं नेशनल हार्ट इंस्टीटयूट नई दिल्ली एवं उत्तरायण फेथ फाउंडेशन के प्रमुख डाॅ ओ0 पी0 यादव आगामी 10 से 12 नवम्बर तक एनटीडी रोड, पपरसली, अल्मोड़ा स्थित उत्तरायण चिकित्सालय में रोगियों की जाॅच करेंगे।
उत्तरायण फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि अल्मोड़ा मॉल रोड स्थित हमारे सहयोगी हिमालयन मेडिकल एवं उत्तरायण हार्ट एंड टेलीमेडिसिन सेंटर व एनटीडी रोड, पपरसली, अल्मोड़ा स्थित उत्तरायण हाॅस्पिटल पपरसली एकमात्र दो ही अधिकृत केंद्र हैं, जहां डाॅ ओ0 पी0 यादव एवं नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली की सेवाएं उपलब्ध हैं।
आगामी 10 से 12 तक वे हृदय रोगियों, मधुमेह और बच्चों के कटे होंठ और तालू की समस्याओं को देखेंगे। इसके साथ ही ईसीजी, दवाईयाँ आदि की सुविधा भी बहाल की गई है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगी एनएचआई की सेवाओं का जीवनदायिनी कार्ड के माध्यम से लाभ ले सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से डाॅ यादव एवं नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली द्वारा दी जा रही विशेष छूट एवं उत्कृष्ट सेवाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया है।