शनिवार का दिन दर्दनाक हादसों के नाम रहा, चिन्यालीसौड़ से देहरादून जा रही एक बोलेरो सुवाखोली-भवान-नगुण मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। दूसरी और देर साम बागेश्वर जसरौली के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
खबर के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे उत्तरकाशी से देहरादून जा रही मैक्स नगुण-भवान मोटर मार्ग पर मौरियाणा-क्यार्दाचल्ली के बीच चमखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने कंडीसौड़ तहसील को इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। हादसे में चालक गोपाल सिंह नेगी (48 वर्ष) निवासी ग्राम गढ़वालगाड, तहसील चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सिंह महर (60) और उनका पुत्र संदीप महर (14) निवासी ग्राम मरोड़ा, तहसील धनोल्टी गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है।
दूसरी और बागेश्वर में शामा से भराड़ी मार्ग पर हुई दुर्घटना में गाड़ी मालिक गंगा सिंह पुत्र प्रवीण सिंह निवासी लाथी, हरीश सिंह पुत्र मलक सिंह दोनों निवासी लाथी उम्र 36 वर्ष, जगत सिंह पुत्र धरम सिंह निवासी भनार उम्र 45 वर्ष घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।