
बीरोंखाल। पहाड़ में किस तरह देश के दूसरे हिस्सों से आकर लोग अराजकता फैला रहे हैं, सरकार द्वारा स्थापित नियमों को दरकिनार कर दादागिरी कर रहे हैं, इसका उदाहरण है, बीरोंखाल का भरोलीखाल क्षेत्र। यहां एक व्यक्ति अकरम खान पिछले कई सालों से ठेकेदारी कर रहा है, लेकिन उसका पुलिस वेरीफिकेशन तक नहीं हुआ। वह किसी व्यक्ति का दोपहिया वाहन भी चला रहा है, लेकिन उसके कागजात भी उसके पास नहीं हैं। इसका विरोध करने पर वह स्थानीय कुछ युवाओं के साथ मिलकर ऐसे लोगों को धमकाने पहुंच जाता है।
पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम भरोली, पट्टी साबली निवासी शैलेंद्र सिंह रावत ने एसडीएम थलीसैंण को एक पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अकरम खान नाम का व्यक्ति जो अपने को बिहार का निवासी बताता है, पिछले कई सालों से क्षेत्र में निर्माण कार्य का काम कर रहा है। उसका तथा उसके साथ आए मजदूरों का कोई पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि अकरम खान एक बिना लाइसेंस बिना कागजादों वाले एक दो पहिया वाहन चला रहा है। वह कोटद्वार के किसी आयुष रावत के नाम रजिस्टर है।
पुलिस वेरीफिकेशन न करने का विरोध करने पर वह कुछ स्थानीय युवाओं को साथ लेकर उनसे उलझने आ जाता है। इसका वीडियो बनाने पर वह इस दौरान स्वीकार करता है कि उसका वेरीफिकेशन नहीं हुआ है, वह यह भी स्वीकार करता है कि दो पहिया वाहन के कागजदात भी उसके पास नहीं हैं। उन्होंने एसडीएम से निवेदन किया है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।












