विकासनगर। चौकी डाकपत्थर को सूचना मिली कि एक युवक अपने दो मित्रों के साथ पिकनिक बनाने कट्टापत्थर आया था, जहाँ नहाते समय युवक यमुना नदी में बह गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस बल, जल पुलिस व फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे।
जानकारी करने में पता चला कि युवक का नाम आनंद वैध पुत्र विपिन वैध निवासी भाऊवाला थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 20 वर्ष है, जो अपने दो महिला मित्रों निवासी भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून के साथ पिकनिक मनाने कटापत्थर आया था, जहां नहाते वक्त आनंद वैध नदी के बहाव में बह गया, जिसकी काफी तलाश जल पुलिसए फायर सर्विस की सहायता से की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका।