अलमोडा। जागेश्वर धाम में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पुरातात्विक संग्रहालय द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य में विश्व धरोहर घोषित किये गये भारतीय स्मारकों एवं स्थलो की एक सूक्ष्म फोटो प्रदर्शनी का आयोजन संग्रहालय में किया गया, जो दशकों के लिए 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक दशॅनाॅथ लगी रही। जागेश्वर संग्रहालय के प्रभारी मनोज कुमार जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष आयोजन को सुरक्षा की दृष्टि से सीमित रखना पडा, जबकि इस तरह के आयोजन में छात्र. छात्राओं को सम्मिलित कर अपने देश की अमूल्य धरोहर के रख रखाव और उसके महत्व के बारे मे अवगत कराया जाता है।
संग्रहालय प्रभारी जोशी ने बताया कि इस अवसर पर संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों, दशकों को जो बिना मास्क पहनकर आये उन्हे भी वितरित किये गए और संग्रहालय के कर्मचारियो के द्वारा इस महामारी से सुरक्षित रहने के मास्क व सैनिटाइजर की उपयोगिता व संक्रमण से सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराया।












