फाटो–भालू के हमले मे घायल महिला को डंण्डी मे लाते गाॅव के युवक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भालू के हमल से घायल महिला को ग्रामीणों ने डाडी के जरिये 18 किमी0 कंधे मंे लादकर सडक मार्ग तक पंहुचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के कलगोठ गाॅव में तडके गाॅव के पास ही घास काटने गई 24 वर्षीय महिला मीना देवी पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने क्रे बाद गाॅव के लोग व परिजन खेतों मे पंहुचे और किसी तरह लहूलूहान महिला को गाॅव तक लाऐ। गाॅव से युवकों ने डंण्डी में रखकर घायल महिला को 18 किमी0 की पैदल दूरी नाप कर सडक तक पंहुचाकर वाहन से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पंहुचाया।
सीमांत प्रख्ंाड जोशीमठ के सडक विहीन गाॅवों की यही दशा है। इससे पूर्व भी लाॅजी, पोखनी, किमाणा, डुमक व कलगोठ आदि दूरस्थ क्षेत्रों की यह एक दिनचर्या मे ही शामिल हो गया हैं। इन गाॅवों के लोग आज भी गंभीर मरीजो को डंण्डी-कंडी के माध्यम से इलाज के लिए चिकित्सालयों तक पंहुचाने को विवश है।












