गैरसैंण। भूपेेंद्र सिंह रावत उर्फ मुन्नाभाई को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष नामित किये जाने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जताई है।
कुछ समय पूर्व चिन्हित आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जे पी पांडे के निधन से यह पद रिक्त हो गया था। समिति के प्रदेश महांमंत्री आर एस मनराल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गत गुरूवार को कनखल में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से चमोली जनपद के थराली निवासी भूपेंद्र सिंह रावत को केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है।
बैठक में कोर कमेटी के नरेंद्र गुसांई, कमला पांडे, अहितान, डॉण् अमर सिंह, महेश गौड़ ने प्रतिभाग किया। साथ ही कमेटी के एक अन्य सदस्य स्व0 बाल किसन के स्थान पर हरिद्वार के भीमसैंन रावत को शामिल किया गया। भूपेंद्र रावत के अध्यक्ष बनने पर गैरसैंण के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों रामचंद्र गौड़, बीपी काला, जानकी रावत, महेश जुयाल, हरेंद्र कंडारी, पूरन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, अवतार सिंह, विरेंद्र सिंह नेगी, कुशुमलता गैड़ी, डॉण् जयानंद गैड़ी आदि लोगों ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।












