विकासनगर। कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम ने अम्बाड़ी घराट के निकट पंवार मार्किट से मेहुवाला खालसा मार्ग से 100 ग्राम चरस के साथ सुरेश जिन्दवाण पुत्र पूरण चंद निवासी ग्राम मोरी, थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया।
वह अपने गांव से बेचने के लिये चरस लाया था। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 भारतीय दंड संहित के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम कॉन्स सोनू कुमार, कॉन्स कैलाश, कॉन्स मुकेश शामिल रहे।












