सर्वजन स्वराज पार्टी की प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी की प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होटल हिमपलेेश में संम्पन हुई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के जनमानस के हित के लिये लिये राज्य को बचाने के लिये, राज्य के रोजगार के लिये, मातृशक्ति के अधिकार के लिये गांव, गरीब और किसान के स्वराज के लिये, राज्य के कर्मचारी, व्यापारी और राज्यान्दोलनकारी के अधिकार के लिए और जन जन के अधिकार के जन आंदोलनों के लिए सर्वजन स्वराज पार्टी का उदय हुआ है।
बैठक के इस अवसर पर राज्य के 13 जनपदों, 8 महानगरों के अध्यक्षों ने पिछले 90 दिनों के अपने कार्यो की रिपोर्ट पेश की। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने भी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने विचार व सुझाव दिये तथा पार्टी को मजबूत करने के लिये राज्य का हर कार्यकर्ताओ व मातृशक्ति व नोजवानों ने पार्टी के लिए रात दिन कार्य करने के संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने कहा कि कहा कि सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य के हक़ हकूक, जल जंगल जमीन व सर्वजन के अधिकार के लड़ाई बड़ी ही ईमानदारी से लड़ाई लड़ेगी। राज्य की परिसंम्पत्तियां व 2026 के परिसीमन पर डॉ शक्तिशैल कपरवान व जगतराम डोगरा जी व डीके पाल के नेतृत्व में आंदोलन करेगी। श्री भट्ट ने कहा कि पार्टी हरिद्वार का पंचायत का चुनाव बड़ी ताकत के साथ लड़ेगी ।
बैठक का संचालन महामंत्री राकेश राजपूत व राजेश बनवाला ने किया। इस अवसर पर उपस्तिथ श्री डॉ देवेश्वर भट्ट, जगतराम डोगरा, डीके पाल, डॉ शक्तिशैल कपरवान, श्रीमति गौरी रौतेला, राजेश बनवाल, राकेश राजपूत, आशीष नौटियाल, संदीप पंथ, एम एम साहिल, विलास गॉड, राजकमल, आदेश मारवाड़ी, पुरान सिंह नेगी, अनिल पूरी, शीशपाल रौतेला, संजय सेमवाल, डॉ कुलदीप ब्यास, हरीश थपलियाल, खुर्शीद अहमद, दीपा रौथाण, दीपा रावत, कविता डंडरियाल, ऋषिपाल, गोकुल सिंह रावत, धर्मेंद्र कौशिक, शेरसिंह सरदार, अभिषेक कश्यप, अभिशेक ढोडियाल, फरमान, अशो कोली, हरीश रावत आदि मौजूद रहे।
आज प्रस्ताव भी पास हुए –
1-पार्टी राज्य में 132 मुद्दों को जो राज्य के ज्वलन्त मुद्दे है, 11सूत्रीय कार्यक्रम संयोजित कर एक एक सुत्रीय कार्यक्रम को जनांदोलन के रूप में करने का प्रस्ताव आया।
2-पार्टी राज्य में गांव-गांव तक सदस्यता अभियान चलाने के लिये एक राष्ट्रीय सदस्यता समिति, एक राष्ट्रीय अनुसाशन समिति, एक राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति, एक राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति के गठन का प्रस्ताव पास हुआ।
3-हरिद्वार में पंचायत का चुनाव लडने पर मोहर लगाई।
4-पार्टी ने राज्य में हर माह एक बड़े जनांदोलन पर भी मोहर लगाई।
5-पार्टी ने 2022 के चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।
6-पार्टी राज्य में कॅरोनाकाल के 6 माह का राज्यवासियों का बिजली, पानी का बिल माफ करने के लिये आंदोलन तय किया। वही राज्य के समस्त नगर निगम के टेक्स को 10 साल के लिये माफ करने के लिये भी आन्दोलन तेज करने के लिये भी कमर कस ली है ।












