फोटो- श्री बदरीनाथ धाम मे निर्मित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गढवाल संासद तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी मे बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकापर्ण करेंगे।
ग्ंांगा व सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने के उदेश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश मे नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा स्वच्छता के अनेक कार्य किए जा रहे है। इसी कडी मे मंगलवार 29सितबंर को श्री बदरीनाथ धाम मे गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत व बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट के मौजूदगी मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकापर्ण करेगे।
श्री बदरीनाथ धाम मे यह कार्यक्रम गढवाल मंडल विकास निगम के देवलोक परिसर मे आयेाजित होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई है। इससे पूर्व गढवाल सासंद श्री रावत बदरीनाथ धाम मे निर्मित दोनो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट’’एसटीपी’’ का स्थलीय निरीक्षण भी करेगे।
बताते चले कि श्री बदरीनाथ धाम मे करीब 18करोड 24लाख की लागत से दो एसटीपी का निर्माण किया गया है। जिनकी क्षमता दस लाख दस हजार लीटर प्रतिदिन है। और वर्ष 2018 मे इन दोना एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो आज लोकापर्ण के लिए तैयार हो गया है।
नमामि गंगे परियोजना के बदरीनाथ इंचार्ज इंजीनियर संदीप कुमार के अनुसार इन ट्रीटमेंट प्लांट मे बदरीनाथ मे बहने वाले पाॅच नालों का गंदे पानी के साथ ही सीवर का ट्रीटमेंट किया जाऐगा। इन दोना एसटीपी का निर्माण गुडगाॅव हरियाणा की आस्था इनवाइरों इंजीनियरिंग प्राइवेट कपंनी द्वारा किया गया।
म्ंांगलवार को आयेाजित होने वाले लोकापर्ण समारोह मे सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक महेन्द्र भटट के अलावा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, बीकेटीसी के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,जिलाध्यक्ष रघुबीर विष्ट, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया नगर पंचायत बदरीनाथ के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के साथ ही नमामि गंगे परियोजना के महाप्रबंधक के0के0रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक एस0के0वर्मा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहेगे।