फोटो- दिव्यागं शिविर में विभिन्न योजनाओं व आवेदन पत्रों का अवलोकन करते ब्लाक प्रमुख।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। दिव्यांग शिविर में दिव्यांगजनों को उपकरण व दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समाज कल्याण विभाग चमोली द्वारा आयोजित दिब्यांग शिविर मे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान देहरादून द्वारा जरूरत मंद दिव्यांगजनों को 132सहायक उपकरण जिनमे व्हील चियर, कैलीपर्स, वैसाखी, छडी, चश्मे व कान की मशीन प्रमुख है। शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग चमोली द्वारा परीक्षण उपरंात 8 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार द्वारा शिविर का शुभांरभ किया गया। इस दौरान श्री परमार ने शिविर मे लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया। शिविर मे बृद्धावस्था पेंशन, दिब्यांग पेशन, विधवा पेंशन, किसान पेशन, एंव अनुदान से संबधित योजनाओं के आवेदन पत्र भी वितरित किए गए।
एक दिवसीय शिविर मे जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0एमएस खाती,अस्थि रोग विशेषज्ञ जीवन सिंह चुफाल, खंड विकास अधिकारी विक्रम लाल साह,डा0जगदीश लखेडा, प्रमुल कुमार, डा0हिलाल अहमद, डा अनिल कुमार, डा चंचल सिंह, प्रवीण भटट के अलावा राजकीय आश्रम पद्धिति विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल प्रसाद सकलानी, व समाज कल्याण विभाग से गयादत्त जमलोकी, वीरेन्द्र सिंह विष्ट, आशाराम शर्मा, धनीराम व संतोष फरस्वांण आदि मौजूद रहे। शिविर मे दूर-दराज क्षेत्रों से दिब्यांगजन पंहुचे थे।