प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ मे सब्जी विक्रेता का दामाद निकला कोरोना पाॅजेटिव। बुधबार को ही बिजनौर से परिवार संग जोशीमठ पंहुचा था। पत्नी व दो बच्चांे को 14 दिनों का होमक्वारेंटीन किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार यहाॅ अपर बाजार जोशीमठ का सब्जी विक्र्रेता गफ्फार का दामाद अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ विजनौर से जोशीमठ पंहुचा। वह परिवार के साथ जाॅच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ पंहुचा। जहाॅ सभी का एन्टिजन टेस्ट किया गया। इस टेस्ट मे सब्जी विक्रेता का दामाद पाॅजेटिव निकला। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहाॅ से उसे डिस्ट्रक कोविड सेंटर भराडीसैण भेज दिया गया है।
जिले के उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0एमएस खाती के अनुसार गाइड लाइन के मुताबिक यदि कोई ब्यक्ति एन्टिजन टेस्ट मे कोविड पाॅजेटिव पाया जाता है तो उसे पाॅजेटिव ही माना जाता है, उसकी अन्य जाॅच करने की आवश्यकता नही है। इसीलिए उक्त ब्यक्ति को कोविड सेंटर भराडीसैंण भेज दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0ज्योत्सना नैथवाल ने बताया कि उक्त ब्यक्ति जोशीमठ पंहुचने के बाद रात्रि को ही सीएचसी पंहुच गया था। उसने बताया कि अभी वो किसी से भी मिला नही है। उसकी पत्नी व दो बच्चो को 14दिनो के लिए होम क्वारेंटीन किया गया है।
तहसीलदार जोशीमठ चंद्रशेखर बशिष्ठ ने भी जानकारी दी कि एन्टिजन टेस्ट मे पाॅजीटिव पाए गए ब्यक्ति के परिवार को होम क्वारेंटीन करते हुए कडी निगरानी के निर्देष दिए गए है।
अब प्रश्न यह है कि यह ब्यक्ति परिवार के संग विजनौर से किस वाहन के द्वारा यहाॅ पंहुचा। वाहन मे कितने लोग सवार थे, और यहाॅ आकर अपने ससुर, सास व अन्य लोगों से मिला या नही। इसकी जानकारी जुटाई जानी भी बेहद आवश्यक है। ताकि भ्रम की स्थिति ना रहे। उसके ससुर सब्जी विक्रेता ने तो बीती सांय से ही अपनी दुकान को बंद कर रखा है हालांकि बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति हरिद्वार रोड़वेज बस से जोशीमठ पहुॅचा।
गौरतलब है कि सेना, आईटीबीपी व बीआरओं के बाद जोशीमठ मे यह कोरोना का पहला केस पाया गया है। इसे लेकर जोशीमठ मे हडकंप मचा हुआ है। सेना व अन्य संस्थानों मे कोविड केस मिलने के बाद पहले ही बाजारो मे भीड-भाड कम हो गई थी, लेकिन अब बाजार मे ही कोविड केस मिलने से लोगो ने बाजारों मे आना भी कम कर दिया है।
जोशीमठ ब्यापार संध के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि ब्यापार संघ की ओर से सब्जी विक्रेताओं को पहले ही हिदायत दी गई थी कि सब्जी कि ट्रकों में सवारी ना लाएं इसके वावजूद भी यदि कोई सवारी ला रहा है तो यह कदापि उचित नही है। पुलिस/प्रशासन को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए।
इधर विश्व हिंन्दु परिषद के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने कहा कि इस प्रकार की घोर लापरवाही समाज के लिए भी घातक है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। और पूरे मार्ग मे जो भी इसके संपर्क मे आए हो उनकी जाॅच की जानी चाहिए।