नैनीताल। सर्वजन स्वराज पार्टी के वरिष्ठ महासचिब डीके पाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी अपने संगठन को तीव्र गति से बनाने के प्रयास में लगी है। अगले 30 दिन के अंदर हम 13 जनपद, 8 महानगरों के सम्पूर्ण संगठन को बनाने के साथ-साथ सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष का मनोनयन, सभी जिला अध्यक्षों की संतुति पर कर लेंगे।
अगले 15 दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष अपनी विधासभाओं की 16 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस प्रकार आज से 45 दिनों के अंदर उपरोक्त कार्य को पूरा करने के उपरांत सभी जनपद व विधानसभाओं के समस्त पदाधिकारीगण अगले 60 दिनों के अंदर राज्य के समस्त 10670 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व 10 सदस्यीय समिति का गठन करने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे ।
इस अवसर डीके पाल ने बताया कि पार्टी राज्य के प्रधानों की मांग का समर्थन करती है है और राज्य में सम्पूर्ण पंचायती कानून को पूर्णतः लागू करने की मांग करती है। जिससे राज्य के प्रधानों के अधिकारों की रक्षा की जा सके उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। उनके मानदेय पर संतुष्टि की जा सके और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके। पाल ने राज्य में लोकपाल के गठन की भी मांग की है जिससे राज्य के विभागों की जिमेदारी तय हो सके। और राज्य को भर्ष्टाचार मुक्त की और ले जाया जा सके उपरोक्त मुद्दे पर मौजूदा सरकार राज्य हित पर गंभीरता से काम नहीं कर रही है। जिसके कारण राज्य में भ्रष्टाचार पर उहापोह की स्तिथि बनी हुई है। राज्य का कर्मचारी अपनी कई मांगों पर आमादा हैं। और आंदोलन की तैयारी में है वही राज्य के आंदोलनकारियों की 3 माह से भी ज्यादा की पेंशन बकाया हो गई हमारी पार्टी आंदोलनकारियों के लिये चिंतित है और सरकार से उनकी पेंशन को तुरंत देने की मांग करती हैं ।
वही राज्य के प्रधानों की मांग पर भी पार्टी आंदोलन के लिये रणनीति तैयार कर रही है। सरकार को 15 दिन के अंदर उनकी मांगे पूरी करने को कह रही है। इस लेकर पार्टी प्रधान संगठनों के साथ खड़ी है।
आज नैनीताल में देहरादून से पहुचे पार्टी महासचीव डीके पाल के 7 दिन के कुमाऊ दौरे का पहला दिन नैनीताल में मीडिया से रूबरू होने के बाद नैनीताल के कई छेत्रिय संगठनों व अन्य पार्टी के नेताओ से मीटिंग के उपरांत उन्हें पार्टी से जुड़ने की कवायद चर्चा की। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव की उपस्तिथि में अनुज ठाकुर के साथ, सुनील उप्रेती, नवीन जोशी व आशीष कन्याल जी ने पार्टी की सदस्यता ली।