उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही क्षेत्र में हाईस्कूल के एक छात्र ने फेल होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। खुदागंज निवासी एक छात्र यहां रामकुमारी विद्या मंदिर इंका में हाईस्कूल का विद्यार्थी है। बृहस्पतिवार दोपहर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने पर उक्त छात्र फेल हो गया। इससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में डॉ. केसी पंत ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद छात्र की हालत में सुधार है। बताया गया कि छात्र की मां अध्यापिका है। वहीं, खटीमा की ही इंटर की एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार सुबह उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने पर चकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत खेतलसंडा मुस्ताजर बूढ़ाबाग निवासी इंटरमीडिएट की 17 वर्षीय एक छात्रा को उसके फेल होने की जानकारी मिली। फेल होने के सदमे में छात्रा ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।












