आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर पीएम मोदी जताया अभार
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को चैघानपाटा में देश में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दस प्रतिशत आरक्षण का बिल पारित होने पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। साथ ही पीएम मोदी द्वारा लिए गए इस निर्णय पर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए समाज के गरीब तबके को आरक्षण का लाभ देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाना रहा है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने देश के प्रधानमंत्री को बाधाई देते हुए कहा कि केंद्र रकार का यह फैसला गरीबों को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करेगा। नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास की धारणा को सार्थक करते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे वर्षों से गरीबी की मार झेल रहे करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, महामंत्री रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट, अनिल साही, सभासद जगमोहन बिष्ट, मनोज जोशी, दीप्ति सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश चैहान, जिलाध्यक्ष युवामोर्चा महेश नयाल, जिला मीडिया सह संयोजक शैलेंद्र साह, चंदन लाल टम्टा, लोक सभा सह मीडिया प्रभारी राजीव गुरूरानी तुषार कांत साह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरन पंत, लक्की वर्मा, चंद्र जोशी, चंपा पांडे, मीना भैसोड़ा, बीना नयाल, पूनम पालीवाल, माया जोशी, नर्मदा तिवारी, मोहन चैहान, ख्याली पांडे, प्रताप कनवाल, विनीत बिष्ट, ललित जोशी, अजय वर्मा, प्रकाश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, लोकेश कालाकोटी, पंकज वर्मा, दर्शन रावत, धीरज साह, आशुतोष भट्ट, विक्रम बिष्ट, ललित मेहता, मनीष जोशी, इंदर नेगी, संतोष कुमार, गोपाल चैहान, देवाशीष नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।