
गैरसैंण। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा अब तक समूचे विधान सभा क्षेत्र में 12 हजार मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये जा चुके हैं।
इसकी जानकारी देते हुए विधायक एस एस नेगी ने कहा कि वह नंदप्रयाग, कपीरी, दशोली, सोनला, कोट कंडारा, सिदौली, चांदपुर नौटी, नंदासैंण, पुड्यांणी और गैरसैंण क्षेत्र के खनसर घाटी, रोहिड़ा क्षेत्रों में अब तक 12 हजार से अधिक मास्क वितरित कर चुके हैं। वह सभी लोगों से कोराना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने और समय-समय पर हाथ धुलाई करते रहने के साथ साथ गांव के आंगन, रास्ते साफ सुथरा रखने की अपील कर रहे हैं तथा लाँक डाउन के साथ साथ प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। कहा कि वह क्वारंटीन में रहने वाले लोगों की सुविधा पर भी नजर रखे हुए हैं। किसी को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
विधायक ने कहा कि बाहर से आने वाले लोंगों के लिए नौटी, कर्णप्रयाग, कालेश्वर, गैरसैंण और गौचर मेें क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं जहां पर खाना रहना और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है। वह सौभाग्यशाली हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध मामला नहीं है। कहा कि रात्रि नौ बजे प्रधानमंत्री द्वारा दिये जला कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुटता का परिचय देना होगा।