प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को जिले में लाॅक डाउन स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सख्ती से लाॅक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को आशा की मदद से अनिवार्य तौर पर उनके घर पर ही 14 दिनों तक होम क्वारन्टाइन में रखने और जो इसका पालन ना करे उन लोगों के खिलाफ धारा.188 के तहत मुकदमा दर्ज कराने को कहा। लाॅक डाउन में आवश्यक सेवाओं की वहाली और कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए जिलाधिकारी प्रतिदिन स्वयं स्थिति की समीक्षा कर रहे है और जिले के हर क्षेत्र में व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव से होम क्वारन्टाइन में रखे लोगों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गांवों को सेनेटाइज्ड कराने के लिए आशाओं को ब्लीचिंग उपलब्ध कराने और गांव गलियों में इसके घोल का नियमित छिडकाव सुनिश्चित कराने को कहा। सीएमओ ने बताया कि पोखरी में एक व्यक्ति को क्वारंन्टाइन फेसिलिटी में रखा गया है। जिले में क्वारन्टाइन के लिए ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग में 6ए सीएचसी थराली में 10ए जोशीमठ में 4ए पाण्डुकेश्वर में 6ए पीएचसी नौटी में 4ए एलोपैथिक चिकित्सालय मंडल में 5 सहित कुल 35 बैड तैयार किए गए है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को क्वारान्टाइन के लिए अतिरिक्त बैड लगाने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अगर अपने घरों में होम क्वारंन्टाइन का पालन नही करते हुए पाए जाते है तो राजस्व उप निरीक्षक एवं पुलिस उनके खिलाफ घारा.188 के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को नगर पालिका व नगर पंचायतों में नियमित फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर सेनेटाइज्ड रखने के निर्देश दिए। डीडीएमओ को नगर निकायोंए चैकपोस्टए क्वारन्टाइन सेंटरए आइसोलेशन वार्डए पुलिसए जिला जेल सहित आवश्यक जगहों पर जरूरत के अनुसार स्प्रे मशीन उपलब्ध कराने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को राशन डीलरों तक एडवांस राशन पहुॅचानेए थोक विक्रेताओं के माध्यम से फुटकर विक्रेताओं तक डिमांड के अनुरूप जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ताकि खाद्यान्न को लेकर आमजन में किसी तरह की हडबडाहट न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहानए एडीएम एमएस बर्नियाए सीएमओ डा0 केके सिंह आदि उपस्थित थे।
जिले में गैस एजेंन्सियों को डोर.टू.डोर गैस वितरण के निर्देश दिए गए है बावजूद इसके मंगलवार को कर्णप्रयाग में गैस एजेंन्सी द्वारा डोर.टू.डोर गैस वितरण करने के बजाय कर्णप्रयाग बीच मार्केट में गैस वितरण के दौरान भीड़ एकत्रित होने पर संबधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी गैस एजेंन्सी को सख्त हिदायत भी दी गई है कि जिले में छोटे छोटे टैम्पोंध्ट्रक के माध्यम से डोर.टू.डोर तथा अलग अलग स्पाॅट पर गैस वितरण कराना सुनिश्चित करेंए ताकि लोगों की भीड एकत्रित न हो।