सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की तरफ से 15 शिकायतें आईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभगों को निस्तारण के लिए भेजी गई। तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
रोस्टर के अनुसार माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।
कौशलपुर निवासी अनिल लाल ने पेयजल आपूर्ति की शिकायत की, दिनेश चंद्र सेमवाल ने मोटर मार्ग निर्माण में गई उनकी भूमि का उचित मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की गई। वहीं बीरों देवल के कर्मा दत्त नौटियाल ने गांव में बदतर हालत में विद्युत लाइन की शिकायत की, बसुकेदार के बचन सिंह ने कृषि व बागवानी कार्य के लिए राजकीय सहायता की मांग की, किमांणा दानकोट के बिंदी लाल ने मनरेगा के अंतर्गत कार्य का भुगतान न किए जाने की शिकायत रखी, मथ्या गांव के महेंद्र सिंह ने बीपीएल राशन कार्ड न बन पाने की शिकायत की। स्यूंर बांगर के बरदास ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया। भरतपुर निवासी दिनेश चंद्र सेमवाल ने उनके खेत में बिना अनुमति के विद्युत पोल लगाने की शिकायत की।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों शिकायतों का समय से निस्तारण करने को कहा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बसुकेदार परमानंद राम, तहसीलदार जखोली बल्लू लाल, पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, सिंचाई, जल संस्थान, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।