

मुंबई निवासी डा.चंदन सिंह अधिकारी मूल निवासी अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के अंतर्गत चमकना गांव के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि गांव में उनकी जमीन पर खड़े फलदार आम समेत अन्य प्रजाति के करीब डेढ़ सौ पेड़ प्रधानपति द्वारा काट दिए गए। जिसकी न तो अनुमति ली गई और जिस जमीन पर वे पेड़ खड़े थे, उसके मालिक अर्थात डा.चंदन सिंह अधिकारी को इसके बारे में बताया गया। पेड़ों को काटने की वजह बताई जा रही है कि इससे गांव में बंदर नहीं आएंगे। चूंकि हरे पेड़ काटना आपराधिक कृत्य है, इसलिए आरोपी के खिलाफ एक्शन किया जाना चाहिए। डा. अधिकारी ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है।
श्रीमान लेखपाल महोदय
ग्राम चमकना क्षेत्र
महोदय,
मेरा नाम डॉक्टर चन्दन सिंह अधिकारी है और मैं ग्राम चमकनाअधे, वल्ला सल्ट, तहसील सल्ट, जिला अल्मोड़ा का मूल निवासी हूँ और वर्तमान में नवी मुंबई में सपरिवार रहता हूँ।
मुझे दिनांक 26 अप्रैल, 2021 को अपने एक ग्राम निवासी द्वारा पता चला कि हमारे कई आम, गिठी, तिमिल, भीमुल, खयोणा के पेड़ जो कि हमारे घर के पास व गांव के निकट थे, काट डाले गए हैं। लगभग १० से ज्यादा आम के पेड़, जो कि मेरे पिता जी द्वारा लगभग 4-5 साल पहले लगाए गए थे, काट डाले गए और मुझे इसकी भनक भी नहीं लगने दी गयी। पेड़ों को गिराने का तथाकथित काऱण बंदरों को न आने देना बताया गया। यह बर्बर, घृणित व मूर्खता पूर्ण कार्य गिरीश चंद्र सिंह रावत जो कि श्रीमती शांति देवी सभापति ग्राम ग्राम चमकनाअधे हैं, के पति हैं। उनके द्वारा किया गया लगभग एक महीने पहले मेरे कुछ मूल भूत प्रश्न अनुत्तरित हैं जिनका जवाब ग्राम प्रधान को देना होगा।
क्या गांव सभा के मीटिंग बुलाई गयी थी जिसमें बहुमत से प्रस्ताव पास हुआ था कि पेड़ काट दिए जायें? मेरे पेड़ काटने से पहले मुझसे इस बारे में बात करना क्या जरुरी क्यों नहीं समझा गया? क्या जड़ से पेड़ काट कर उनकी लाश बिछाना जरुरी था या उनकी लापिंग की जा सकती थी।
पेड़ काटने से पहले क्या आवश्यक परमिशन ली गयी थी? मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों को मेरे पिताजी द्वारा लगाए गए आम के फलदार पेड़ो को काटने पर बहुत भावनात्मक चोट पहुंची है। वैसे भी पेड़ों को बिना किसी परमिशन के काटना दंडनीय अपराध है। पर्यावरण सम्बर्धन हेतु पेड़ लगाने के अभियान को सरकार प्रोत्साहन देती है और चमकना गांव में ठीक इसके विपरीत कार्य हो रहा है। मुझे गाँव के लोगों द्वारा बताया गया है की आज भी पेड़ों की लाशें यत्र तत्र बिछी पड़ी हैं।
मेरा आपसे अनुरोध हैं की आप स्वयं जाकर इसकी जांच पड़ताल करें और जिन लोगों ने भी ये घृणित कार्य किया है, उनके खिलाफ कानून के तहत दंडात्मक कार्यवाही करें। यदि मुझे आपके द्वारा कृत कार्यवाही के बारे में मेरे मोबाइल 8369838043 पर सूचना दी जाती है तो मैं आपका बड़ा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
डॉ. चन्दन अधिकारी
मूल निवासी चमकना
वल्ला सल्ट, तहसील सल्ट
जिला अल्मोड़ा
वर्तमान पता
जी 4, 2/2 सुयोग सी एच एस
सेक्टर 18, नेरुल नवी मुंबई 400708
Kind Attn: Hon. District Collector Almora
Dear Sir,
I am enclosing herewith a complaint on the above mentioned subject with a sincere request to you to kindly look into the matter and do the needful at the earliest.
I will remain obliged to you.
Yours faithfully,
Dr. Chandan S Adhikari
Village and Post office Chamkana
Patti Walla Salt
Tehsil Salt
District Almora
Uttarakhand
Current address
G 4, 2/2, Suyog CHS
Sector 18, Nerul,
Navi Mumbai 400706
Show quoted text
Sir,
Please refer to the trailing mail. I am enclosing herewith the photographs of the trees that were cut indiscriminately in a bid to convince you about the fact and to prompt you to do the needful.
I hope,you will kindly do the needful.
Yours faithfully,
Dr. Chandan Adhikari
Show quoted text












