प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर पत्थर से वार की उसकी हत्या कर दी। युवक पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली में सजा काट रहा था और लॉकडाउन के चलते पैरोल पर छूट कर घर आया था। जानकारी के अनुसार, हिमानी पुत्री विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम- भरतपुर, गौलीखाल थाना धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में मेरे पिताजी को किसी ठोस चीज से वार करके उनकी हत्या कर दी है।
धुमाकोट थाना प्रभारी विनय कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी। गठित टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर 27 फरवरी को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अनूप सिंह को उसके निवास स्थान भरतपुर, गोलीखाल से हत्या में प्रयुक्त माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा भाई दिल्ली जेल से लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर गांव आया था। रात को मेरे और मेरे भाई वीरेन्द्र सिंह नेगी के बीच किसी बात को लेकर कहसुनी हो गयी जिस पर मेने पत्थर से उसके सिर पर वार किया जिससे वह घर के आगंन मे गिर कर बेहोश हो गया । उसक बाद मैंने अपने भाई को बेहोशी की हालत मे घर के आगंन से खींच कर गांव के रास्ते पर डाल दिया जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र अपने परिवार के साथ दिल्ली रहता था, जहां उसने अपनी पत्नी पर आग लगा दी थी। पत्नी की हत्या के मामले में वीरेंद्र दिल्ली जेल में बंद था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसे पैरोल मिली और वह बच्चों के साथ घर वापस आ गया था। बताया कि घर आकर वीरेंद्र लगातार अनूप सिंह से इस बात को लेकर झगड़ा करता था कि उसने उसे सजा से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अनूप को वीरेंद्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।












