देहरादून: आज दिनांक 19 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन श्री विपिन बलूनी जी की अध्यक्षता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में किया गया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की प्रथम उत्तराखंड मास्टर्स खेलों का आयोजन दिनांक 24 से 26 दिसंबर के बीच करने का निर्णय लिया गया।
इसके अंतर्गत 5 गेमों का आयोजन होगा जो कि 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस तथा उससे आगे 90 प्लस आयु वर्ग तक के होंगे । इसमें फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल और शूटिंग का आयोजन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में किया जायेगा तथा एथलेटिक्स का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 24 दिसंबर को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा और उसी दिन स्कूल में बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन भी किया जाना तय हुआ है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी संरक्षक श्री संतोष बडोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री अजय बहुगुणा, श्री राजेंद्र प्रसाद चौधरी, श्री वीसी राणा और महासचिव मोइन खान मौजूद रहे।