लोड कम होने की स्थिति में ग्रिड पर होने वाले प्रभावों पर चर्चा
उपभोक्ता किसी भी अपरिहार्य स्थिति में 1912 पर सम्पर्क कर सकते हैं
देहरादून। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस कोविड.19 संकट के मघ्य आम जनमानस से एकजुटता प्रदर्शित करने एवं मनोबल बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार दिनांक 05.04.2020 को रात्रि 09ः00 बजे 09 मिनट तक सभी घरेलू लाईटें बन्द करने के आह्वान के दृश्टिगत मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड तथा सचिव (ऊर्जा) के निर्देशों के क्रम में ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेशकों द्वारा समस्त उच्चाधिकारियों के साथ ग्रिड के सफल संचालन हेतु बैठक की गई तथा बैठक के दौरान लोड कम होने की स्थिति में ग्रिड पर होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इस सम्बन्ध में बैठक के उपरान्त जो आवश्यक कार्यवाही षुरू की गई थी, लगभग वही दिशा निर्देशों ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी सुझाये गये हैं। उपरोक्त 09 मिनट की घरेलू लाईटों की बन्दी के दौरान उत्तराखण्ड राज्य में अनुमानतः 200 मेगावाट लोड की कमी आयेगी, जिसके प्रबन्धन हेतु राज्य में स्थित खोदरी, छिबरो तथा धरासू परियोजना अपने मिनिमम उत्पादन क्षमता पर संचालित की जायेगी जिससे लगभग 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन में कमी की जा सकेगी। इससे राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रिड के सफल संचालन में इन परियोजनाओं का योगदान होगा। रात्रि 8ः57 बजे तक उक्त परियोजनाओं की उत्पादन क्षमता को कम कर दिया जायेगा तथा रात्रि 09ः07 बजे परियोजनाओं से उत्पादन बढ़ाया जाना पुनः शुरू कर दिया जायेगा, जिससे ग्रिड पर सामान्य स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित परेशानी नहीं होगी। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यह स्पश्ट रूप से इंगित किया गया है कि उपरोक्त समय पर केवल घरेलू लाईटों को ही बन्द किया जाना है तथा किसी भी प्रकार के अन्य घरेलू उपकरण जैसे टैलिविजन, फ्रीज, ए0सी0 तथा स्ट्रीट लाईट को बन्द नहीं किया जाना है। इसी प्रकार आवष्यक सेवायें यथा अस्पताल, पुलिस, म्यूनिसिपल सेवायें तथा स्ट्रीट लाईटें आदि सामान्य रूप से चलती रहेंगी। समस्त हाउसिंग सोसायटी, अपार्टमेंट आदि में मेन वितरण प्रणाली से विद्युत आपूर्ति अति उत्साह में बन्द नहीं की जानी है।
कारपोरेशन के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पावर सिस्टम आपरेशन कारपोरेषन लि0 (पोसोको), नई दिल्ली द्वारा दिनांक 04.04.2020 द्वारा ग्रिड को सुरक्षित बनाये रखने हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही अधीक्षण अभियन्ता से लेकर अवर अभियन्ताओं तक की ड्यूटी सभी उपसंस्थानों पर लगाई गई है। इस दौरान विद्युत उपसंस्थानों पर स्थापित सभी कैपिसिटर बैंक बन्द रहेंगे तथा सभी रियेक्टरर्स क्रियाशील रहेंगे।
सचिव (ऊर्जा), भारत सरकार द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सचिव (ऊर्जा), उत्तराखण्ड तथा प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा प्रतिभाग किया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपरोक्त प्रकार से ही दिशा निर्देश जारी किये गये। इसमें यह निर्देशित किया गया कि जल विद्युत उत्पादन इकाईयों का परिचालन उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सैण्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार निस्पादित किया जायेगा। समस्त 400/220/132 के0वी0 उपसंस्थानों का संचालन स्टेट लोड डिस्पैच सैण्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। इस दौरान यूपीसीएल एवं पिटकुल द्वारा स्वयं कोई शटडाउन नहीं लिया जायेगा तथा समस्त उपसंस्थानों पर विद्युत विभव निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान यूपीसीएल काॅल सेण्टर भी संचालित रहेगा तथा उपभोक्ता किसी भी अपरिहार्य स्थिति मंे 1912 पर सम्पर्क कर सकते हैं।











