प्रकाश कपरूवाण
चमोली। शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार से 206 प्रवासी जिला चमोली पहुॅचे। जिसमें देहरादून से 91 तथा हरिद्वार से 115 प्रवासी शामिल हैं। गुरूवार को बंगलरू से 81 तथा जयपुर से 13 सहित 94 प्रवासियों की घर वापसी हुई थी। गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं डाटा तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जनपद में आने और जाने वाले सभी प्रवासियों के लिए गौचर में भोजन की व्यवस्था की है।
रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। जबकि ग्रीन और औरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों को मेडिकल जाॅच के बाद होम क्वारेन्टीन किया जा रहा है। होम क्वारेन्टीन किए गए प्रवासियों को संबधित तहसील मुख्यालय से उनके गतंब्य स्थलों को भेजा जा रहा है। कोरोना महामारी में प्रशासन से मिल रहे सहयोग से प्रवासी खुश हैं।