प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जनपद चमोली में सोमवार को 210 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 7277 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें से 4793 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 2285 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में पूरे जनपद में तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन के साथ ही सोमवार से 18 से 44 उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिला अस्पताल सहित गौचरए कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में रैपिड एंटीजन तथा ट्रू.नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। सोमवार को 1396 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 124121 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 116844 सैंपल नेगेटिव तथा 7277 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1414 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।
गौचर बैरियर पर अब तक 1201 तथा गैरसैंण बैरियर पर 691 बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 83 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1590 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की नियमित जाॅच की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी ली जा रही है।
जिन क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के अधिक मामले सामने आने आ रहे वहाॅ पर कन्टेंनमेंट जोन बनाए जा रहे है। विगत 08 मई को तहसील पोखरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काण्डई खोला व नारायणबगड के डुंग्री तोक, 07 मई को जोशीमठ के रविग्राम वार्ड, 06 मई को गौचर के भट्टनगर स्थित रेलवे कन्सट्रक्शन कम्पनी मेघा के परिसर, 05 मई को पोखरी ब्लाक के उतरों डिडोली व घाट ब्लाॅक के गुलाडी, 03 मई को शरणाचाई गांव के कई तोकों तथा 27 अप्रैल को गौचर के भट्टनगर में रेलवे कन्सट्रेक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था। यहां पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है। जबकि सोमवार को निर्धारित अवधि पूरी करने पर घाट कुरूड में टीए बटालियन गढवाल राइफल कैंप को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।