हरिद्वार। लोक सेवा आयोग उत्तराखंड ने 224 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती किए जाने वाले पदों के लिए पुलिस उपाध्यक्ष से लेकर ग्राम विकास अधिकारी के पद शामिल हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा जारी विज्ञप्ति का आज प्रकाशन हुआ है। जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, उप संभागीय विपणन अधिकारी परिवहन, खंड विकास अधिकारी, सहायक निबंधक, सहायक श्रमायुक्त समेत तमाम पद शामिल हैं।
इन पदों पर आन लाइन आवेदन 10 अगस्त 2021 से किए जा सकेंगे, जबकि अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 रखी गई है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई है।