सितारों के शहर मुंबई में आज चंकी पण्डे की बेटी और संजय कपूर की बेटी एक साथ स्पॉट हुई देखिए। दोनों का अंदाज भी ऐसा है कि तस्वीरें वायरल हो गई। आपको बता दें कि शनाया कपूर और अनन्या पांडे एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं। अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है।
जुहू पीवीआर फिल्म देखने पहुंची थी ये दोनों दोस्त बहुत जल्द ‘स्टूडेंट ऑफ दी इयर 2’ से टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं अनन्या पांडे शनाया कपूर दोनों बेहद खूबसूरत हैं, वैसे भी इन स्टार किड्स की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं।