देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के इस दौर में राज्य संक्रमण के मामले में रोज नईं उंचाइयों तक पहुंच रहा है। आज एक बार फिर 2757 मामले संक्रमण के आए हैं, जो अब तक राज्य में एक दिन का सबसे अधिक संक्रमण है। देहरादून और हरिद्वार में उच्च संक्रमण के कारण यह स्थिति बनी है। एक दिन में मृत्यु के मामले में भी राज्य ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। आज कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब कोरोना संक्रमण 121403 पहुंच गया है। राज्य में अब 15386 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। आज 802 संक्रमित ठीक हुए हैं। 27632 सैंपल अभी जांच रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा में है। रिकवारी रेट गिरकर 83.74 प्रतिशत पहुंच गया है।
देहरादून में आज 1179, हरिद्वार में 617 मामले संक्रमण के आए हैं। अब तक एक दिन में देहरादून तथा हरिद्वार में इतने मामले इससे पहले कभी नहीं आए हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर में 265 और नैनीताल में 248 संक्रमित हुए हैं। इन्हीं आंकड़ों की वजह से एक दिन में संक्रमण 2757 तक पहुंचा है। कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में आज का दिन सबसे आगे है।












