देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। आज 293 संक्रमित चिन्हित किए गए। 4 संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई।
राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100411 पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1863 है। 118 लोग संक्रमण से बाहर आए। देहरादून में सबसे अधिक 171 संक्रमित हुए, जबकि हरिद्वार में 70 लोग संक्रमित हुए। नैनीताल में 21 और उधमसिंह नगर में 16 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।
राज्य में आज 18281 लोगों को वैक्सीन दी गई। 123691 लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जा चुका है। 338661 को पहली डोज दी जा चुकी है। 45 से 59 साल तक के 26789 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है।












