फोटो- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट को भारत विकास परिषद् द्वारा 30 जरूरतमंदों हेतु राशन किट्ट सुपुर्द किए गए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में स्थानीय कोतवाली में नेकी की टोकरी में 30 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन में आटा, चीनी, दाल, मसाले, तेल इत्यादि के पैकेट दिये गये।
संस्था के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये। लाॅकडाऊन से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो रही है। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए भारत विकास परिषद् की ओर से स्थानीय कोतवाली के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल आदि के 30 पैकेट वितरित करने के लिये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट व उप निरीक्षक प्रदीप नेगी के सुपुर्द किये गये। परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि परिषद् हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रणी रहती है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिहं बिष्ट ने इस नेक कार्य के लिए भारत विकास परिषद् को धन्यवाद दिया तथा आश्वासन दिया कि जरुरतमंद लोगों को यह पैकेट बाटें जायेगें। इस अवसर पर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, कोतवाली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी उपस्थित रहे।












