फोटो..क्वारेंटिंन किए गए लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। कोविड संक्रमण के चलते मंगलवार को जिले से 20 लोगों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 91 लोगों के सैंपल भेजे गए। इसमें से 59 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है, जबकि 31 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में 14 मरीजों को आइसोलेट किया गया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 548 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 8005 लोगों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने सोमवार को 56 गांवों में घर.घर जाकर 500 क्वारेंटीन व्यक्तियों का मेडिकल चैकअप किया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार जिले में लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। क्वारेंटीन लोगों पर शासकीय कार्मिकों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसक अलावा कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी फिल्ड से जानकारी जुटा रही है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआरए महामारी अधिनियम के तहत 3, सीआरपीसी के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत 41, पुलिस एक्ट के तहत 243 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 445 चालान और 67 वाहनों को सीज किया गया है।
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। लाॅकडाउन में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6143 ड्राई राशन किट तथा 5522 लोगों को भोजन खिलाया गया।