रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर जिले की विभिन्न जन समस्याओ को लेकर उनके कैम्प कार्यालय देहरादून में मुलाकात की.
आपको बता दे कि विगत माह मे जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भार संभालने के बाद से सुमन्त तिवारी लगातार जिले की जवलन्त समस्याओ के लिए अपने स्तर से प्रयासरत है.
बीते रोज जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर जनपद की विभिन्न समस्यों से उन्हें अवगत कराया,रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड अगस्त्यम्युनि सबसे बड़ा ब्लाक है जिसमे अधिक ग्राम पंचायतो के होने से विकास की गति को धरातल पर पहुंचाने मे कठिनाई भी आ रही है काफी लम्बे समय से जनपद मे रुद्रप्रयाग को अलग विकास खण्ड बनाने की माँग भी उठती रही है.
साथ ही जनपद की निम्न समस्याओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा-
1- जनपद रुद्रप्रयाग में जिला सहकारी बैंक सघं तथा दुग्ध विकास सघं का गठन!
2- जनपद रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि,चोपता,को नये तहसील के साथ बसुकेदार को पूर्ण तहसील का दर्जा!
3- क्षेत्रीय असन्तुलन को दूर करने के लिए बसूकेदार एंव पुनाड़़ का विकास खण्डों का निर्माण!
4- तल्ला नागपुर के क्यूंजा घाटी एंव जनपद चमोली के सैकड़ो गावों को पर्यटन एंव धार्मिक स्थल से जोडने के लिए मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग/पैदल ट्रैक का निर्माण!
5- जनपद रुद्रप्रयाग को सीमांत पिछडा क्षेत्र की श्रेणी में सम्मिलित करना ताकि पिछडा जनपद निधि से जनपद का चौमुखी विकास हो सके!
वही उपरोक्त सभी मागों के निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष कोआश्वासन दिया है कि उक्त सभी मांगों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.