फोटो.. बाहर से आने वाले लोगों को भराड़ीसैण मे फेसिलिटी क्वारेंन टाइन मे रखा गया।
वीडियो.. भराड़ीसैण आवासीय परिसर को सेनिटाइज करते हुए।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। लाॅकडाउन के कारण बाहरी प्रदेशों एवं उत्तराखंड राज्य में इधर उधर फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। बुधवार को रूड़की और ऋषिकेश से 32 लोग चमोली पहुॅच रहे हैं। रूड़की से 12 तथा ऋषिकेश से 20 लोगों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की दो बसों से चमोली के लिए रवाना किया जा चुका है। आज शाम तक सभी लोगों के गौचर पहुॅचने की संभावना है। यहाॅ पर इन सभी लोगों की मेडिकल जाॅच की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा चिन्हित रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर फेसलिटी क्वारेन्टीन किया जा रहा है और इन लोगों की नियमित मेडिकल जाॅच कराई जा रही है। 05 मई को बाहर से आने वाले 231 लोगों को आवासीय परिसर भराडीसैंण में फेसलिटी क्वारेन्टीन किया गया। इनमें 199 पुरूष, 24 महिलाएं तथा 8 बच्चे शामिल हैं। जबकि 06 मई को अभी तक 17 लोगों को भराडीसैंण में फेसलिटी क्वारेन्टीन किया गया। इनमें 14 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं। भराडीसैंण में अभी तक कुल 248 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टीन में रखा जा चुका है। इससे पूर्व भराडीसैंण आवासीय परिसर को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सेनेटाइज्ड कराया गया। यहाॅ पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रहने वाले लोगों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्थाएं भी की गई है।