भराड़ीसैंण/थराली से हरेंद्र बिष्ट।
श्री नंदादेवी लोक जात यात्रा के मौके पर 28 से 30 अगस्त तक वेदनी बुग्याल में आयोजित होने वाले 38 वें रूपकुंड महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया है।
बुधवार को थराली विधायक भुपाल राम टम्टा के नेतृत्व में देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, डीएवी देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, भाजपा नेता जितेंद्र बिष्ट कमेटी के आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह, सहसचिव बलवंत सिंह एवं हिमालय क्लिक कर्णप्रयाग के डॉ.कमलेश सती ने राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण – गैरसैंण के विधान भवन में मुलाकात करते हुए उन्होंने 38 वें रूपकुंड महोत्सव के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण पत्र दिया। जिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकार करते हुए इस में सामिल होने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सीएम ने आगामी 2026 में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात की तैयारियों में सरकार का हर संभव सहयोग करने की अपील की।