देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में तेजी का दौर थम नहीं रहा है। आज एक बार फिर 4368 कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए। जबकि 44 कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के मुंह में चले गए। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है, अब 35864 एक्टिव मरीज हैं। दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी गिरता ही जा रहा है, अब यह गिरकर 72.90 प्रतिशत रह गया है।
आज 1748 लोग कोरोना संक्रमण से बाहर आए। लेकिन राज्य में अब तक 151801 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 110664 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
देहरादून जिले में आज भी 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी गढ़वाल में 390, उधमसिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110 और चंपावत में 100 लोग संक्रमित हुए।
अब तक 336700 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। 1530198 को एक टीका लगा है। आज एक दिन में 20990 लोगों को टीका लगा।