देहरादून। राज्य में 4492 लोग कोरोना संक्रमित हुए। 110 लोगों ने संक्रमण की वजह जान गंवाई। आज 7333 लोग संक्रमित मुक्त हुए। अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 73172 हो गई है।
राज्य में अब तक 300282 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 5325 लोग कोरोना की वजह से राज्य में अपनी जान गंवा चुके हैं। 17694 सैंपल राज्य की विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
लंबे अंतराल के बाद देहरादून में एक दिन में संक्रमण एक हजार से कम दर्ज किया गया। देहरादून में आज 874 लोग संक्रमित हुए। दूसरे स्थान पर नैनीताल रहा, जहां 621 लोग संक्रमित हुए, हरिद्वार में 548, चमोली में 363, पौड़ी 356, उधमसिंह नगर 341, रुद्रप्रयाग 318, अल्मोड़ा में 292, चंपावत 243, उत्तरकाशी 199, टिहरी में 169, पिथौरागढ़ में 85, बागेश्वर में 83 लोग कोरोना संक्रमित हुए।












