प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सेना शुरू करेगी पचास बैड का कोविड हास्पिटल। स्थानीय कोविड मरीजों को भी इलाज अब जोशीमठ में ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना की नौ स्वतंत्र पर्वतीय बिग्रेड ग्रुप द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए अब सेना अस्पताल जोशीमठ मंे भी अलग से कोविड हास्पिटल की शुरूआत की जा रही है। पचास बैड के इस अस्पताल मंे सेना, अर्द्धसैनिक बलांे के साथ ही स्थानीय सिवल क्षेत्र के कोरोना संक्रमण ब्यक्तियों का भी उपचार संभव हो सकेगा।
गौरतलब है कि सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोशीमठ नगर के एक वार्ड के सीमित क्षेत्र को कंन्टेनमेन्ट जोन तक घोषित करना पडा। इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार के लिए जिला मुख्यालय चमोली के कोविड सेन्टर मंे पहंुचाया जाता है। अब यह सुविधा सेना द्वारा जोशीमठ मे ही दी जा रही है। जो इस महामारी में सेना का एक सराहनीय कदम है।
भारतीय थल सेना द्वारा उत्तराखंड मे कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मे ही देहरादून, पिथौरागढ, व लैंसडाउन सहित कई अन्य स्थानो पर कोविड अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया था। लेकिन पूर्व की उस सूची मे सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ को नाम नही था। अब जोशीमठ मे आए दिन बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना ने जोशीमठ मे भी पचास बैड को कोविड हाॅस्पिटल शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे निश्चित ही अब कोरोना संक्रमण ब्यक्तियों को गोपेश्वर व श्रीनगर आदि अस्पतालों पर निर्भर नही रहना पडेगा।












