देहरादून। राज्य में एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक संक्रमण हुआ है। आज उत्तराखंड 5058 की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 67 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। राज्य का रिकवरी रेट गिरकर 71.57 प्रतिशत पहुंच गया है। 1601 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की यह दूसरी लहर कहर बनकर टूट पड़ी है। अब तक एक दिन में पांच हजार से अधिक संक्रमण का यह दूसरा दिन है। पहले भी इस दूसरी लहर में ही संक्रमण पांच हजार के पार पहुंचा था। एक्टिव मरीज 39031 पहुंच गए हैं। राज्य में अब तक 156859 लोग कोरोना संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं।
देहरादून जिले में 2034 संक्रमित हुए हैं, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौड़ी गढ़वाल में 323, उधमसिंह नगर 283, अल्मोड़ा 135, चंपावत में 104 लोग संक्रमित हुए हैं। अन्य जिलों में भी संक्रमितों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है।