ज्योतिर्मठ, 30सितंबर।
सीमावर्ती विकास खण्ड ज्योतिर्मठ -जोशीमठ मे 51ग्राम पंचायतों का पूर्ण गठन न होने के कारण इन ग्रामों से चुनाव जीत कर आए प्रधान बिना कार्यभार के ही हैं, इससे न केवल ग्राम स्तरीय विकास प्रभावित हो रहे हैं बल्कि माइग्रेशन वाली ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
सीमांत विकास खण्ड मे कुल 58ग्राम पंचायत हैं इनमें मात्र 7ग्राम पंचायत ही पूर्ण गठित हो सकी है, शेष 51ग्राम पंचायतों मे ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है, और पंचायत चुनाव निपटने के दो महीने बाद भी सदस्यों के चुनावों की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी।
पंचायतों के पूर्ण गठन के लिए अधिसूचना जारी नहीं होने से गुस्साए सीमांत ग्राम प्रधानों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर 51ग्राम पंचायतों के पूर्ण गठन हेतु अतिशीघ्र अधिसूचना जारी करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की है।
एसडीएम के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन मे ग्राम प्रधानों बलवंत सिंह रावत, बीना देवी, मोहन लाल बजवाल, संगीता देवी, विनोद भण्डारी, आनन्द सिंह चौहान, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विक्रम सिंह, सहित करीब 25 ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।












